सैनिक स्कूल में क्लर्क से TGT तक की नौकरियां, इस डेट तक करें आवेदन

in #government2 years ago

Sarkari naukri 2022 : सैनिक स्कूल में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. 10वीं पास से लेकर बीएड पास तक आवेदन कर सकते हैं. सैनिक स्कूल बीजापुर ने लोअर डिवीजन क्लर्क, बैंड मास्टर, पीटीआई कम मैट्रन, काउंसलर और टीजीटी इंग्लिश के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
Sarkari naukri 2022 : सैनिक स्कूल बीजापुर, कर्नाटक ने लोअर डिवीजन क्लर्क, बैंड मास्टर, पीटीआई कम मैट्रन, काउंसलर और टीजीटी इंग्लिश के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन भर्ती विज्ञापपन जारी होने से 21 दिन तक करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रारूप सैनिक स्कूल बीजापुर की वेबसाइट https://www.ssbj.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

सैनिक स्कूल बीजापुर में भर्ती लिखित परीक्षा/प्रैक्टिकल टेस्ट/इंटरव्यू के जरिए होगा. टेस्ट या इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों को टीए और डीए नहीं मिलेगा. आवेदन शुल्क डिमांड ड्रॉफ्ट के जरिए जमा करना होगा.
सैनिक स्कूल बीजापुर भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
लोअर डिवीजन क्लर्क- 1
बैंड मास्टर-1
पीटीआई-कम-मैट्रन- 1
काउंसलर-1
टीजीटी इंग्लिश- 1 पद
शैक्षिक योग्यता

लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास होना चाहिए. टाइपिंग स्पीड कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट. इंग्लिश में करेस्पॉन्डेंट में सक्षम. कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए.
बैंड मास्टर- आर्मी एजुकेशन कॉर्प्स ट्रेनिंग कॉलेज एंड सेंटर, पंचमढ़ी या नौसेना/एयरफोर्स से पोटेंशियल बैंड मास्टर/बैंड मेजर/ड्रम मेजर कोर्स.
पीटीआई-कम-मैट्रन- कम से कम 10वीं पास गेम्स/स्पोर्ट्स में प्रोफिसिएंसी. अनुभव भी जरूरी है. बीपीएड कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ.
काउंसलर-काउंसलर पद के लिए सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन या पीजी होना चाहिए.
टीजीटी इंग्लिश- संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री. बीएड किया होना चाहिए. सीटीईटी पास होना चाहिए.
sainik-school-jobs-2022-1.jpg