साढ़े तीन घंटे में 51 MM बारिश

in #punjab2 years ago

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुई झमाझम बारिश से चंडीगढ़ के लगभग सभी चौक-चौराहे डूब गए। साढ़े तीन घंटे की बारिश में 51 एमएम पानी गिरा, जिसकी वजह से हर जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सड़कों पर जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के चलते सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को भी झटका लगा। उधर, बारिश के चलते बढ़े जलस्तर के कारण रात को एक बार फिर सुखना का फ्लड गेट खोलना पड़ा।
रविवार को बारिश की शुरुआत शाम करीब पांच बजे हुई। सबसे पहले मलोया और सेक्टर 25 की तरफ से बारिश शुरू हुई। थोड़ी देर बाद चंडीगढ़ के लगभग सभी सेक्टरों में तेज बारिश होने लगी। बारिश से सेक्टर-26 के चौक पर भारी जाम लग गया। छुट्टी होने के कारण काफी संख्या में लोग होटल-रेस्टोरेंट व क्लबों में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान एक ओर पार्किंग और दूसरी ओर पानी भरने के कारण लंबा जाम लग गया। 65648058.webp