जिला कलक्टर ने रणकपुर बाँध का किया निरीक्षण

in #pali2 years ago

FB_IMG_1654619466808.jpg
जिला कलक्टर के प्रोत्साहन से भामाशाहो द्वारा वर्षा जल भराव क्षमता बढ़ाने के लिए बांध की मिट्टी निकासी का काम शुरू
बाँध में लगभग 4-5 करोड़ लीटर अतिरिक्त वर्षा जल हो सकेगा इकट्ठा
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने आगामी मानसून से पूर्व पेयजल स्त्रोतों को प्रभावी बनाने के मध्यनजर रणकपुर बाँध का निरीक्षण किया ।
उन्होंने आगामी मानसून से पूर्व बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के लिए जमा अतिरिक्त मिट्टी की खुदाई के लिए भामाशाहो को प्रोत्साहित किया ।
जिला कलक्टर के प्रोत्साहन से भामाशाहो के सहयोग द्वारा बांध में खुदाई कर मिट्टी निकालने का कार्य तीव्र गति से शुरू किया जा चुका है ।
उन्होंने बताया कि बांध की खुदाई कर जमा अतिरिक्त मिट्टी निकालने के पश्चात बांध में 4 से 5 करोड़ लीटर अतिरिक्त वर्षा जल इकट्ठा हो सकेगा जोकि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या के निवारण में अहम साबित होगा ।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले की पेयजल समस्या के निवारण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।
इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण व भामाशाह मौजूद रहे ।

Sort:  

Good

Super