यूपी पुलिस क्राइम के साथ लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट को भी करेगी कंट्रोल।

in #news2 years ago

Screenshot_2022-08-31-06-35-47-72_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgयूपी पुलिस अब यूपी में क्राइम के साथ-साथ लखनऊ एक्सप्रेस वे पर होने वाले हादसों की भी रोकथाम करेगी। इसके लिए लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हर पांच किलोमीटर की दूरी पर रिफलेक्टर बोर्ड और स्टीकर टेप लगवाए जा रहे हैं
।रिफलेक्टर साइन बोर्ड और स्टीकर टेप लगवाने का फायदा यह होगा की लाइट की रोशनी में रिफलेक्टर टेप की चमक से वाहन चालक सो नहीं पाएंगे और हादसा होने से बच जाएगा। अक्सर हाइवे पर गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर को छपकी लग जाती है।

रिफलेक्टर साइन बोर्ड और स्टीकर टेप से ड्राइवर को नींद नहीं आएगी। इसके अलावा अगर हादसे हो जाता है और एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है या आग लग जाती है या किसी तरह की और दिक्कत होती है तो पुलिस को सूचित किया जा सकेगा। पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घायलों को एंबुलेंस की जरूरत होने पर भी यूपी 112 को कॉल किया जा सकता है। पुलिस स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फोन कर जल्द से जल्द एंबुलेंस उपलब्ध कराएगी। पुलिस के मुताबिक हर रोज डायल 112 पर करीब 300 कॉल आती है। डायल 112 पर आने वाली कॉल में ज्यादातर लोग मारपीट या आपसी झगड़े की शिकायत करते हैं।