शिक्षिका का मोबाइल खोने पर एलकेजी के बच्चे को पीटा

IMG-20220905-WA0205.jpg
-स्कूल संचालक के लेखपाल भाई पर बेहोश होने तक पीटने का आरोप
सिरसागंज। एक स्कूल में शिक्षका का मोबाइल खो गया। एलकेजी के 5 वर्षीय मासूम बालक को पीट पीटकर उसकी पीठ लाल कर दी। मासूम की पीठ पर बने निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उसे किस क्रूरता के साथ पीटा गया। घर वालों ने तहरीर देकर स्कूल संचालक के भाई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
मामला थाना सिरसागंज के ग्राम भारौल का है जहां एक एलकेजी के पांच वर्षीय अरनव पुत्र राहुल निवासी नगला लेखराज को मोबाइल चोरी के संदेह में इतना पीटा गया कि बालक बेहोश हो गया। थाना सिरसागंज की चैकी अरांव पहुंचे बच्चे के बाबा विषयराम ने बताया कि उनका पोता अरनव भारौल के रामबेटी एकेडमी में एलकेजी में पढ़ता है। शनिवार को स्कूल में जब एक शिक्षिका का मोबाइल खो गया तो विद्यालय संचालक के भाई ने पोते अरनव को पीटना शुरू कर दिया। बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। आरोप है कि बच्चे को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। अरनव के पिता राहुल ने पुलिस को बताया कि संचालक के भाई जसराना तहसील में लेखपाल हैं और उन्होंने बच्चे को बेरहमी से पीटा है। 5 वर्षीय मासूम अरनव ने बताया कि उसे स्टिक से पीटा गया है। चैकी प्रभारी अरांव जयसिंह ने बताया कि सिरसागंज थाना पुलिस ने रामबेटी अकेडमी के प्रबंधक के भाई अखिलेश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चैकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई की जाएगी।