यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने कानपुर के हैलट चिकित्सालय में किया ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण

in #health2 years ago

WhatsApp-Image-2022-08-08-at-5.28.19-PM.jpeg
कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज कानपुर के लाला लाजपत राय (हैलट) चिकित्सालय में 1000 L.P.M क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ तमाम बीजेपी नेता व अधिकारी मौजूद रहे। सतीश महाना ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर में बहुत से लोगों ने अपनों को खोया। उस दर्द की अनुभूति से मिली सीख की परिणति ही यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज के हैलट अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।
WhatsApp-Image-2022-08-08-at-5.28.20-PM.jpeg
इससे पहले महाना ने Morning Glory Infra Ltd. द्वारा Corporate Social Responsibility Fund से प्रदान किए गए आक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर लोकार्पण किया। फिर बटन दबाकर प्लांट को स्टार्ट किया। जिससे अस्पताल के वार्ड पांच से लेकर वार्ड 16 तक आक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई।