प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उठाएं लाभ

in #business2 years ago

IMG_20220505_185105.JPG
आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत पीएम एफएमई-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना संचालितः-सुरेश कुमार
हरदोई।
जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया है कि असंगठित क्षेत्र की इकाईयों की समस्याओं के समाधान हेतु भारत सरकार ने आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत पीएम एफएमई-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’’ संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत नई यूनिट की स्थापना एक जिला एक उत्पाद के तहत की जायेगी। शेष खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों की इकाईयों का उन्नयन किया जायेगा। जनपद मे कुल 144 यूनिट का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमे 30 प्रतिशत नई इकाई तथा 70 प्रतिशत कार्यरत इकाईयों का उन्नयन होगा। इसमे कुल लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम रूपया 10.00 लाख तक का अनुदान देय है। कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत/एफ0पी0ओ0/स्वयं सहायता समूह इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना की वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in पर पंजीकरण कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।