बारात में शामिल होने जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

in #crime2 years ago (edited)

IMG_20221101_214719.JPG

एक व्यक्ति को नाज़ुक हालत में चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर

हरदोई : संडीला से उन्नाव जिले के मटुकरी गांव बारात में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति की स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर कार खाई में जा घुसी। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो। दो लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से नाज़ुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
संडीला थाना क्षेत्र के सनई गांव के निवासी अजीज हसन पुत्र अरबी हसन संडीला से उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के मटुकरी गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी कासिमपुर थाना क्षेत्र के बकिया खेडा भट्टा के पास अनियंत्रित होकर स्विफ्ट डिजायर कार खाई में घुस गई। कार में अजीज हसन पुत्र अरबी हसन निवासी सनई संडीला, मोहम्मद शाकित पुत्र अफ्फाक अहमद निवासी तिलक खेड़ा कासिमपुर, मोहम्मद आरिफ पुत्र रहीश निवासी मंडई संडीला, मोहम्मद अम्मार पुत्र नहमुल हसन निवासी किला के पास संडीला, मोहम्मद बिलाल पुत्र अज्ञात निवासी संडीला बस अड्डा, मोहम्मद अमान पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात सवार थे। जिसमें मोहम्मद आरिफ पुत्र रहीश उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मंडई, मोहम्मद बिलाल पुत्र अज्ञात उम्र करीब 22 वर्ष निवासी संडीला बस अड्डा, मोहम्मद अमान पुत्र अज्ञात उम्र करीब 25 वर्ष निवासी अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई। और अजीज हसन पुत्र अरबी हसन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी सनई संडीला, शाकित पुत्र अफ्फाक अहमद उम्र करीब 24 वर्ष निवासी तिलक खेड़ा कासिमपुर, मोहम्मद अम्मार पुत्र नहमुल हसन उम्र करीब 24 वर्ष निवासी किला के पास संडीला घायल हो गए। सभी घायलों व मृतकों को कड़ी मशक्कत कर कासिमपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने खाई से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंहदर पहुचाया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल अम्मार को नाज़ुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंहदर में पहुंचकर घायल व्यक्तियों का हाल जाना। कासिमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द नारायण त्रिपाठी ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रह है।

IMG-20221101-WA0146.jpg
फाइल फोटो

IMG-20221101-WA0147.jpg