न्याय न मिलने पर आमरण अनशन पर बैठा परिवार

in #hardoilast year

IMG-20230617-WA0013.jpg
21 कुंतल गेंहू के लिए दर-दर भटकते रहे पीड़ित
समझौता होने के बाद मुकरे विपक्षी

माधौगंज (हरदोई)।
कुरसठ कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर निवासी विमलेश कुमार मिश्रा, माया देवी व मंजू ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया कि उन्होंने अपना 10 बीघा खेत एक वर्ष के लिए कस्बे के ही हरकेश पुत्र सिद्धनाथ, ललित व अमर पुत्रगण हरकेश को 21 कुंटल गेहूं पर डलहाई पर दिया था। पीड़ित ने बताया कि विपक्षियों ने खेत में खड़ी गेंहू की फसल को कटवा लिया। लेकिन उनको 21 कुंतल गेंहू नही दिए। जिस पर पीड़ित ने चौकी कुरसठ पर शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने 17 अप्रैल को दोनों पक्षों को चौकी बुलाया। जहाँ 15 कुंतल गेंहू देने पर समझौता करा दिया। इसके बावजूद विपक्षियों ने गेंहू नही दिया। समझौते से मुकरने पर पीड़ितों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पत्र में कहा कि अगर उन्हें न्याय नही मिला तो 16 जून से पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन शुरू कर देंगे। पीड़ितों की फरियाद का किसी ने संज्ञान नही लिया। जिससे पीड़ितों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। धरने के दूसरे दिन चौकी इंचार्ज आदित्य मौर्य ने धरना दे रहे लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस का प्रयास असफल रहा। पीड़ितों का कहना है कि समझौते के अनुसार पहले उनको गेहूं मिले तभी धरना समाप्त होगा। अन्यथा पूरा परिवार खाना पीना त्याग कर जान दे देगा।