राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं को किया जागरूक

in #hardoi2 years ago

probation (2).jpg
विभागीय योजनाओं व महिला उत्पीड़न के निराकरण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
probation (4).jpg
हरदोई।
मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत जनपद में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम द्वारा समस्त योजनाओं की विभागीय समीक्षा बैठक व महिला जनसुनवायी कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार हरदोई में आयोजित किया गया। जिसमें उनके द्वारा महिला जनसुनवायी कार्यक्रम किया गया, जिसमें घरेलू हिंसा के 14, राजस्व के 02 व मारपीट के 04 व अन्य प्रकार के 07 कुल 27 मामलों में 06 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। महिलाओं द्वारा अपनी शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या बतायी गयी। प्राप्त महिलाओं की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु मा० अध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर आख्या मा० राज्य महिला आयोग को उपलब्ध करायें। इसके उपरान्त गांधी भवन हरदोई में जागरूकता शिविर (चौपाल) कार्यक्रम का आयोजन बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के लाभार्थियों का महोदया द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ अन्न प्रासन व गोद भराई कार्यक्रम भी किया गया। बाल सेवा योजना के 02 लाभार्थियों व कन्या सुमंगला के 02 लाभार्थियों निराश्रित महिला पेंशन योजना के 02 लाभार्थियों व 11 कुपोषित बच्चों को पोषण किट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली 01 आंगनबाडी कार्यकत्री व 01 मुख्य सेविका को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मा० महोदया द्वारा उपस्थित जन समूह को विभागीय योजनाओं व महिला उत्पीड़न के निराकरण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा० अलका गुप्ता, अध्यक्ष महिला मोर्चा (भा०जवपा०) मौजूद रहीं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, डी०सी०एन०आर०एल०एम०, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे। अन्त में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मा० अध्यक्ष महोदया एवं उपस्थित सभी अधिकारियों तथा मौजूद अन्य कर्मचारी व जनमानस को सधन्यवाद देते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।