छोटे भाई की जगह बड़ा भाई दे रहा था परीक्षा, हुई जेल

in #hardoi7 months ago

उड़न दस्ते ने पकड़कर एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश

हाईस्कूल हिंदी में 4 हजार 867 ने किया किनारा

इंटरमीडिएट हिंदी में 950, सामान्य हिंदी में 1505 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

IMG_20240222_212720.JPG

हरदोई। माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 138 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई।
सुबह की पाली में हाईस्कूल हिंदी और प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने परीक्षा केंद्र श्री दीनानाथ विद्यापीठ इण्टर कॉलेज सांडी पर सुबह की पाली में एक अभ्यर्थी के स्थान पर उसके भाई को परीक्षा देते हुए पकड़ा।
डीआईओएस ने बताया कि हाई स्कूल हिंदी विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी मानूस के स्थान पर उसके भाई यूनुस पुत्र श्री अनवारुल को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। उन्होंने परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए।
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी यूनुस के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वहीं मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, मण्डल षष्टम रेखा दिवाकर ने भी परीक्षा केन्द्रों, कन्ट्रोल रूम तथा जनपद अनुश्रवण सेल का निरीक्षण किया। उन्हें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। इसके अलावा सभी पनघो सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया।
सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई. सुबह की पाली की परीक्षा में हाईस्कूल हिंदी में पंजीकृत 54150 परीक्षार्थियों में से 49283 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 4867 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल प्रारंभिक हिन्दी में कुल पंजीकृत 10 अभ्यर्थियों में से 08 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 02 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इण्टरमीडिएट सैन्य विज्ञान में 01 परीक्षार्थी पंजीकृत था, जो सम्मिलित हुआ।
सायं पाली में इण्टरमीडिएट हिन्दी में कुल पंजीकृत 13992 परीक्षार्थियों में से 13040 परीक्षार्थी उपस्थित थे, 952 अनुपस्थित रहे एवं सामान्य हिन्दी में कुल पंजीकृत 23637 परीक्षार्थियों में से 22072 उपस्थित, 1505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल वाणिज्य में कल 1098 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से, 1043 उपस्थित रहे, 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शेष सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।