दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाकर देश एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़न का प्रयास करें: डीएम

in #celebration2 years ago

IMG-20221203-WA0094.jpg

  • दृड़ संकल्प और सच्ची लगन से मंजिल हासिल करने में दिव्यांगता बाधा नहीं बन सकती:एमपी सिंह

हरदोई। शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में शिक्षा विभाग की ओर से विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आयोजित एक दिवसीय इंटीग्रेटेड स्पोर्टस एण्ड कल्चरल मीट/सेलीब्रेशन आफ इण्टरनेशन डे फार पर्सन्स विद डिसेविलिटी कार्यक्र के समापन अवसर पर उपस्थित दिव्यांग बच्चों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं है और उनमें भी बहुत प्रतिभायें छूपी है जिन्हें परिवार एवं समाज के लोग मिलकर उभार सकते है और सभी को इसका प्रयास भी करना चाहिए। उन्होने कहा दृड़ संकल्प और सच्ची लगन से मंजिल हासिल करने में दिव्यांगता बाधा नहीं बन सकती, इसलिए परिवार, शिक्षक एवं समाज के लोग दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाकर देश एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़न का प्रयास करें।
कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के समक्ष मनमोहक देश गीत, लोकगीत, नृत्य एवं नाटक आदि का मंचन कर सभी का मनमोह लिया जिसकी सभी ने ताली बजाकर प्रशंसा की। इस अवसर पर नाटक एवं गीत में सबसे अच्छा प्रर्दशन करने वाली बच्ची अंजली बाजपेई को जिलाधिकारी ने अपना स्मृति चिन्ह एवं पांच सौ रूपया देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रंगोली, कला आदि में विजय दिव्यांग बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह सहित अन्य शिक्षक, शिक्षकाएं एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहें।

Sort:  

काफी अच्छी एबं सराहनीय पहल, निश्चित ही समाज को इस मुहीम में आंगे आकर हिस्सा बनना चाहिये।

Very nice