मतदाताओं से अभद्रता करने वाला बीएलओ निलंबित⚡

in #madhyapradesh2 years ago

images-4.jpg
सतना 2 जुलाई 2022/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रिटर्निंग ऑफीसर जनपद पंचायत केके पांडेय ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के निर्वाचन में मतदान दिवस के दिन शासकीय माध्यमिक शाला धतुआ के मतदान केन्द्र क्रमांक 280 में मतदान की जानकारी देने के लिये बीएलओ के रुप में नियुक्त शासकीय प्राथमिक शाला धतुआ के प्राथमिक शिक्षक रविलाल साकेत को मतदान केन्द्र में ही नशे की हालात में मतदाताओं से गाली-गलौच और अभद्रता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये प्राथमिक शिक्षक रविलाल साकेत की ड्यूटी विकासखंड अमरपाटन के मतदान केन्द्र क्रमांक 280 में मतदान की जानकारी पीठासीन अधिकारी से प्राप्त कर मतदान प्रतिशत की जानकारी रिटर्निंग ऑफीसर लेबल कार्यालय में देने के लिये कम्युनिकेशन टीम में लगाई गई थी। श्री साकेत को मतदान कार्यावधि में पदीय दायित्वों के निर्वहन के विरुद्ध कार्य करने, मतदान कार्य बाधित करने और आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) 1956 के के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री साकेत का मुख्यालय निर्वाचन शाखा तहसील कार्यालय अमरपाटन नियत किया गया है।