द्वितीय चरण के मतदान में 3 विकासखंडो के 4.29 लाख से अधिक मतदाता लेंगे हिस्सा⚡

in #madhyapradesh2 years ago

सतना images-3.jpgमध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में होगा। इस दौरान सतना जिले के 3 विकासखंडों की 224 ग्राम पंचायतों के 799 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और पंच पदों के लिये मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया जायेगा। इनमें विकासखंड नागौद की 94 ग्राम पंचायतों के 313 मतदान केन्द्रों, अमरपाटन की 75 ग्राम पंचायतों के 295 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड रामनगर की 55 ग्राम पंचायतों के 191 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा।
विकासखंडवार की स्थिति में विकासखंड नागौद में 87 हजार 18 पुरुष, 81 हजार 187 महिला और 5 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 1 लाख 68 हजार 210 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार विकासखंड अमरपाटन में 81 हजार 678 पुरुष, 75 हजार 654 महिला मतदाता तथा विकासखंड रामनगर में 53 हजार 556 पुरुष, 49 हजार 970 महिला और 1 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 1 लाख 03 हजार 527 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इस प्रकार तीनों विकासखंडों में 2 लाख 06 हजार 811 पुरुष, 2 लाख 22 हजार 252 महिला एवं अन्य 6 मतदाता सहित कुल 4 लाख 29 हजार 69 मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे।

जिला पंचायत के 8 और जनपद पंचायत के 67 वार्डों के लिये होगा मतदान

द्वितीय चरण के मतदान में शामिल विकासखंड नागौद के 3, अमरपाटन के 3 और रामनगर के 2 जिला पंचायत वार्डों के लिये जिला पंचायत सदस्य का मतदान संपन्न होगा। इसी प्रकार विकासखंड नागौद के 25 जनपद पंचायत वार्ड और 1483 पंच पद, अमरपाटन के 25 जनपद पंचायत वार्ड और 1352 पंच पद तथा रामनगर के 17 जनपद पंचायत वार्ड के सदस्य और 961 पंच पद के लिये मतदान होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा द्वितीय चरण के मतदान में शामिल विकासखंडों में शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से विकासखंड नागौद को 37, अमरपाटन को 22 और रामनगर को 21 सेक्टर में विभाजित करते हुये प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक सेक्टर के लिये चिकित्सा अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा प्रत्येक विकासखंड को 3 से 4 विशेष सेक्टर में विभाजित कर अनुविभागीय दंडाधिकारी के साथ-साथ 2-2 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और एक-एक पुलिस अधिकारी को भी इन सेक्टरों में तैनात किया गया है। नियुक्त सेक्टर अधिकारी और संबंधित पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर क्षेत्र का लगातार भ्रमण करेंगे।