Apple को लगा झटका

in #punjab2 years ago

Apple को लगा झटका, iPhone से हटाना पड़ेगा यह बड़ा फीचर, क्या भारत में करेगा ऐसा?
Apple iPhone USB Type-C Port: EU यानी यूरोपीय यूनियन ने सभी स्मार्टफोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को जरूरी कर दिया है. एंड्रॉयड पर काम करने वाले ज्यादफोन्स में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट ही मिलता है. इस फैसले का सीधा असर ऐपल पर पड़ेगा, जो अपने फोन में लाइटनिंग पोर्ट देता है.
ऐपल को लगा झटका
EU ने पिछले साल USB टाइप-सी पोर्ट को सभी डिवाइसेस के लिए स्टैंडर्ड पोर्ट करार दिया था. हाल में आए फैसले से ऐपल को सबसे ज्यादा झटका लगा... दरअसल, ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है, जबकि ऐपल iPhone में लाइटनिंग पोर्ट देता है.

फोन्स के बॉक्स से चार्जर तक को हटा देने वाले ऐपल के लिए इस फैसले को मानना भारी पड़ रहा है. कंपनी दलील दे रही है कि इससे इनोवेशन खत्म हो जाएगा. iphone11-select-2019-family_GEO_EMEA.jpg