दुनिया में चश्मे को फैशन बनाने वाले डेल वेकियो नहीं रहे, बचपन से ही थी कारोबार में दिलचस्पी

in #punjab2 years ago

इटली की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक लियोनार्डो डेल वेकियो (87) का सोमवार को निधन हो गया। मिलान में बेहद गरीब परिवार में जन्मे, वेकियो का बचपन अनाथालय में गुजरा। कम उम्र से ही वह लेंस बेचने से लेकर तमाम दूसरे फुटकर काम करने लगे। अपनी लगन व मेहनत से वेकियो इटली के सबसे सफल कारोबारियों में शुमार हुए।

1980 के दशक में उन्होंने चश्मा बनाना शुरू किया, अपनी बाजीगरी से इसे एक दिलचस्प व बेशकीमती फैशन एक्सेसरी में बदल दिया।मिलान में 22 मई, 1935 को जन्मे वेकियो ने 1961 में कंपनी लक्सोटिका बनाई, जो लेंसों की आपूर्ति करती थी। इसके बाद वेकियो ने खुद लेंस बनाना शुरू किया तो पीछे मुड़कर नहीं देखा।
106559493-1590998390502leonardodelvecchio.webp