NEET एग्जाम में चेकिंग के लिए जिनके इनरवियर उतरवाए गए, उनकी परीक्षा अब

in #neet2 years ago

neet exam 2022: 21 जुलाई को केरल में एक अदालत ने बृहस्पतिवार को पांच महिलाओं समेत उन सात लोगों को जमानत दे दी, जिन पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने वालीं छात्राओं को अंत:वस्त्र उतारने के लिए बाध्य करने का आरोप है. यह परीक्षा एक संस्थान में 17 जुलाई को हुई थी.
NEET EXAM 2022: नीट एग्जाम (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में शामिल होने वाली युवतियों और लड़कियों को कोल्लम जिले में परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए अंत:वस्त्र हटाने को कहा गया था. नीट परीक्षा के दौरान कथित तौर पर इस अपमानजनक अनुभव का सामना करने वाली लड़की की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था. उस केंद्र पर परीक्षा देने वाली स्टूडेंट्स को फिर से 4 सितंबर को एग्जाम देने का विकल्प दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एग्जाम होने की जानकारी का मेल एनटीए भी ओर से स्टूडेंट्स को भेजा गया है.केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी घटना की जांच के आदेश दिए थे. आयोग ने कोल्लम ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था. नीट के दौरान ड्यूटी पर तैनात पांच महिलाओं को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार महिलाओं में से तीन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा ठेके पर रखी गई एक एजेंसी के लिए काम करती थीं, जबकि शेष दो अयूर स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत थीं, जहां यह घटना हुई थी.21 जुलाई को केरल में एक अदालत ने बृहस्पतिवार को पांच महिलाओं समेत उन सात लोगों को जमानत दे दी, जिन पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने वालीं छात्राओं को अंत:वस्त्र उतारने के लिए बाध्य करने का आरोप है. यह परीक्षा एक संस्थान में 17 जुलाई को हुई थी.
neet-exam-faq-neet-ug-2022-16569342744x3.jpg