हिमाचल में भारी बारिश, कुल्लू में नाले में बही दुकानें, आनी में शिक्षण संस्थान बंद किए

in #himachal2 years ago

Heavy Rain in Himachal: हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, ऊना समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सूबे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. गुरुवार अलसुबह से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. आलम यह है कि कई जगह से लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, ऊना समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने सूबे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में भारी बारिश से जगह-जगह तबाही हुई है. आनी में पुराने बस स्टैंड के समीप नाले में बाढ़ में आने से सड़क के साथ सटे 8-10 शेड बह गए. इसके अलावा, गुजरा गांव में फ्लैश फ्लड से 3 और 4 वाहनों को नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से गांवों के नाले उफान पर हैं. फिलहाल, प्रशासन ने आनी उपमंडल में शिक्षण संस्थानों को बंद कर छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
KULLU-HEAVY-RAIN.jpg