भोगांव में बिजली का हाल बेहाल,बिजली उपकरण बने शोपीस, बिजली की आंख मिचौली से जीना हुआ बेहाल

in #up2 years ago

मैनपुरी।
भोगांव में बिजली का हाल बेहाल,बिजली उपकरण बने शोपीस, बिजली की आंख मिचौली से जीना हुआ बेहाल।Screenshot_2022-06-14-20-14-47-50_c1ebbaff44ba152fb7f7c2e1f7129fd1.jpg

कस्बा भोगांव में बिजली का हाल दिन व दिन बाद से बदतर होता जा रहा है, बिजली की आंख मिचौली से नगर की जनता परेशान हो चुकी है, कभी रोस्टिंग के नाम पर कभी फाल्ट के नाम पर लगातार बिजली कटौती की जा रही है, जिसके चलते भीषण गर्मी में पंखे, कूलर, फ्रिज, ऐसी, इन्वर्टर व अन्य बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं, वहीं भोगांव कस्बा में जीटी रोड़ स्थित मदन इंटर कॉलेज के पास मंगलवार को सुबह अचानक बिजली ट्रांसफार्मर फुंक जाने से कोड में खाज की स्थिति पैदा हो गयी, सुबह से लेकर शाम तक बिजली बाधित रही, देर शाम क्रेन के जरिये बिजली का ट्रांसफार्मर रखवाया जा सका, बिजली कर्मचारियों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से रात लहभग 9 बजे बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो सकेगी। वहीं लगातार बिजली की आंख मिचौली से भीषण गर्मी में नगर वासियों के हाल बेहाल बना हुआ है।