पुलिस कस्टडी में किशोरी की हालत बिगड़ी,चौकी इंचार्ज पर लगाये गंभीर आरोप

in #up2 years ago

चौकी इंचार्ज टोडरपुर पर रिश्वत लेने व अपहरण बरामद की गई किशोरी के साथ बरती गई लापरवाही के चलते उसकी हालत खराब हो जाने का आरोप लगाया गया है । मैनपुरी जिला अस्पताल के आपातकालीन विभाग में किशोरी का उपचार कराया जा रहा है ।अस्पताल के आपातकालीन विभाग के बाहर मौजूद एसएचओ बेवर की यह गाड़ी यहां एक किशोरी को लेकर पहुंची है किशोरी की हालत गंभीर अवस्था में है इमरजेंसी में पुलिस अभिरक्षा में किशोरी का उपचार कराया जा रहा है । दरअसल मामला थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम धीरपुर से जुड़ा है यहां के रहने वाले अनिल कुमार की 14 वर्षीय पुत्री आराध्या बीती 24 फरवरी से लापता थी जिसके बाद अनिल कुमार की ओर से थाना बेवर पर पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने 8 जून को पुत्री को बरामद कर लिया तब से लेकर अब तक पुत्री को परिजनों से मिलने तक नहीं दिया गया । जब किशोरी की पुलिस अभिरक्षा में ही हालत गंभीर हो गई तो उसके बाद परिजनों की ओर से चौकी इंचार्ज टोडरपुर भूपेंद्र सिंह सिरोही पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं । किशोरी के पिता अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने पुत्री को बरामद करने के लिए कई बार उनसे पैसे लिए और बयान कराने के लिए भी पैसों की मांग की गई थी । पुत्री के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज ने पुत्री के साथ एक युवक को भी बरामद किया था जिसको दर्शाया नहीं गया पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्या सच बताया है जरा आप भी सुनिए ।
Screenshot_2022-06-12-18-51-28-74_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg