गोद भराई रस्म के बाद शादी करने से किया इनकार,चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

in #up2 years ago

IMG-20220613-WA0001.jpg
मैनपुरी।
बिछवा थाना क्षेत्र के गांव जगतपुर निवासिनी एक पुत्री की गोद भराई के बाद ससुराली जनों ने शादी करने से इनकार कर दिया दहेज में ₹1000000 व एक कार की अतिरिक्त मांग की तो परिवारी जनों ने असमर्थता जताई इसी बात को लेकर शादी से इंकार कर दिया साथी जान से मारने की धमकी भी दी है मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव जगतपुर निवासी पवितेन्दृ पुत्र राजवीर राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए गोद भराई का कार्यक्रम 28/4/ 2022 को गांव जगतपुर में किया था उसने अपनी बहन की शादी आदर्श उर्फ प्रशांत पुत्र अवधेश निवासी जैन नगर फिरोजाबाद के साथ गोद भराई कार्यक्रम में ₹500000 नगद व ₹700000 का अन्य सामान व कार्यक्रम किया था शादी के बाद आदर्श व अवधेश मां प्रवीणा मौसी विनीता निवासी गण जैन नगर फिरोज़ाबाद शादी में ₹1000000 एक कार की और अतिरिक्त मांग करने लगे जब इस बात का उन्होंने असमर्थता जताई तो गाली गलौज की साथी जान से मारने की धमकी दी मामले की तहरीर पर पुलिस ने धारा 504 506 व दहेज तीन बटे चार दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।