25 हजार का इनामियाँ कुख्यात अपराधी भानु गिहार पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल

in #up2 years ago

मैनपुरी।IMG_20220617_081503.jpg
जनपद मैनपुरी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत सघन चेकिंग चलाई जा रही थी, चेकिंग के दौरान ज्योति बाईपास रोड सुदिति ग्लोबल विद्यालय के समीप सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने पीछा किया, पुलिस द्वारा पीछा करने पर अपाचे पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग के दौरान बाइक पर सवार एक बदमाश के गोली लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया, बाइक के गिरने के बाद एक बदमाश भागने में सफल हो गया, तो वही पीछे बैठा एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भानु गिहार बताया। एसपी मैनपुरी ने जानकारी देते हुए बताया पकड़ा गया अपराधी कुख्यात अपराधी है,मैनपुरी जनपद के अलावा अन्य जनपदों में भी लूट जैसी घटना को अंजाम दे चुका है, मैनपुरी में भी कई घटनाओं में लिप्त है, जिसका मुख्य पेशा अवैध शराब का कारोबार है, पकड़े गए अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित था, जिसे पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है, भानु गिहार के पैर में गोली लगी है जिससे वह भाग जाने में सफल नहीं हो सका, भागे हुए अपराधी की तलाश की जा रही है, IMG_20220617_081608.jpg