Pilastc ban

in #agra2 years ago

IMG_20220630_223829.jpgइन सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रोडक्टस पर लगेगा प्रतिबंध
19 तरह की सिंगल यूज प्लास्टिक हैं, जिन पर प्रतिबंध लग रहा है. इसमें प्लास्टिक वाले ईयर बड्स, स्टिक, झंडे, गुब्बारे, कैंडी, आइसक्रीम स्टिक, चाय-कॉफी हिलाने वाली स्टिक, सजावटी पॉलीस्टाइरिन, थर्मोकॉल , प्लेट, कप गिलास, कटलरी, छुरी-कांटा चम्मच, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट के रैप, पैक करने वाली फिल्म समेत 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर पर भी पूर्ण रूप से बैन लगा दिया है.

दुकानदारों की मांग विकल्प की कीमत न हो ज्यादा
वहीं, दुकानदारों के मुताबिक उन्हें इसका नुकसान झेलना पड़ेगा. दोना-पत्तल व्यापारियों की मानें तो सरकार को इसका विकल्प लाने के बाद ऐसा फैसला लेना चाहिए था. उनकी मांग है कि सरकार से इसी कीमत के बराबर विकल्प भी लाए. ऐसे में जो भी विकल्प लाया जाए, उसे सख्ती से लागू करवाया जाए, ताकि भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके.