अग्रिम आदेश तक संतकबीरनगर के नरायनपुर में नहीं लगेगा पशु बाजार

संतकबीरनगर, जिले के क्षेत्र के नरायनपुर में विगत कई दशकों से लगने वाली पूर्वांचल की पशु बाजार नरायनपुर लम्पी वायरस के प्रसार के कारण शासन के अग्रिम आदेश तक पूरी तरह स्थगित रहेगी।
यह जानकारी पशु बाजार नरायनपुर के संचालक संतोष कुमार मौर्य ने दी है।

संतोष कुमार मौर्य ने कहा कि लम्पी वायरस का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। आस पास के जिलों में भी धीरे-धीरे लम्पी वायरस फैल रहा है। लम्पी वायरस को काबू में करने के लिए सरकार एवं पशु स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा हैं। जिसके क्रम में प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लम्पी वायरस को रोकने के लिए मिशन मोड पर काम करने, स्थिति सामान्य होने तक प्रदेश में पशु मेलों का आयोजन स्थगित रखने के साथ ही अंतर्राज्यीय पशु परिवहन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही गो आश्रय स्थलों में अनावश्यक लोगों के प्रवेश करने पर प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में सभी पशु व्यापारियों, पशुपालकों, दुग्ध व्यवसाइयों, किसानों समेत सभी लोगों को प्रदेश सरकार एवं पशु स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करना चाहिए। श्री मौर्य ने आगे कहा कि शासन के निर्देश पर सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को लगने वाली पशु बाजार नरायनपुर को स्थिति सामान्य होने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही बाजार का संचालन किया जाएगा

Screenshot_2023-09-06-20-04-15-697-edit_com.android.chrome.jpg