झोलाछाप डॉक्टर के गलत आपरेशन से गर्भवती महिला की मौत,सीएमओ बोले नहीं है कोई जानकारी।

in #etah2 years ago

Screenshot_20220519-112923_WhatsApp.jpg
यूपी के एटा ज़िले की कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत एटा-कासगंज मार्ग पर स्थित मां लक्ष्मी देवी होस्पीटल में तीन दिन पूर्व एटा-जनपद के ही थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम रोरी की रहने वाली 35 वर्षीय शिवरानी को उसके पति विपिन कुमार ने डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था जिसका दूसरे दिन अवैध तरीके से चल रहे हॉस्पिटल की चिकित्सक ने गलत आप्रेशन कर दिया और जब प्रसूता की हालत गंभीर हुई तो उसे होस्पीटल से जबरन बाहर निकालकर आगरा ले जाने की बात कही जहां 18 मई को उसकी मौत हो गई।

मृतिका के पति विपिन कुमार ने बताया कि 16 मई को उसने अपनी पत्नी को कासगंज रोड स्थित लक्ष्मी देवी हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसका ऑपरेशन किए जाने की बात बताई,उससे रुपए लाने को कहा जब मैं रुपए लेने गया तब तक मेरी पत्नी का वहां की चिकित्सक ने गलत ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने मेरी पत्नी को जबरदस्ती हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया,जब मैंने इलाज करने को कहा तो उन्होंने कहा कि तबीयत ज्यादा खराब है,आगरा ले जाओ तो मैं उसे आगरा उपचार के लिए ले गया, आगरा में जब चिकित्सकों ने देखा तो उन्होने उसका गलत ऑपरेशन होना बताया और उसकी उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई।
Screenshot_20220519-113413_WhatsApp.jpg
मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने घटना की एक लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी को दी,परिजनों ने स्वास्थ विभाग पर भी झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया,तभी गुस्साए मृतका के परिजन 18 मई की देर रात्रि हॉस्पिटल का घेराव कर चिकित्सक को जेल भेजे जाने की मांग करने लगे।
Screenshot_20220519-113434_WhatsApp.jpg
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर थाना कोतवाली देहात पुलिस पहुंच गई प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात जगदीश चन्द्र ने बताया घटना की तहरीर आने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करेगी अभी तक किसी की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है,पुलिस पंचनामा भर कार्यवाही करने में जुटी है।
Screenshot_20220519-115158_Dainik Bhaskar.jpg
वहीं जब इस मामले में जिले के सीएमओ उमेश चंद त्रिपाठी से बात की तो उन्होने बताया की मुझे इस मामले मे कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई शिकायत आई है, आप लोगों ने बताया है जानकारी की जा रही है।

वहीं आपको बता दें योगी सरकार 2.O में स्वास्थ विभाग को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में बड़ी गंभीरता से काम कर रही है मगर लापरवाह अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं, ज़िले में स्वाथ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई जा चुकी है मगर वह टीम भी ढांक के तीन पात साबित हो रही है, जिले में स्वास्थ विभाग की लापरवाही से कई जिंदगियां जा चुकी हैं।!