क्या ऊपर से आदेश है विधायक नहीं बैठेगा,संपूर्ण समाधान दिवस में सीट न मिलने से भड़के विधायक।

in #etah2 years ago

Screenshot_20220604-131219_Gallery.jpg

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीट एवम् नेम प्लेट न लगने पर भाजपा विधायक भड़क गए और प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगा दिए।

यूपी के एटा में अलीगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 4 जून को होना सुनिश्चित हुआ था, जिसमें एडीएम प्रशासन आलोक कुमार को अलीगंज में जन समस्याओं का समाधान करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था,मगर एडीएम संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे और इसी दौरान सीओ राजकुमार सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार जन समस्याएं सुन रहे थे,तभी अचानक पहुंचे भाजपा विधायक अधिकारियों पर भड़क गए,अधिकारियों को खरी खोटी सुनाने लगे,संपूर्ण समाधान दिवस में अलीगंज से भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर अचानक पहुंचे तो वहां मौजूद तहसीलदार ने कहा आईए बैठिए विधायक जी, इतना सुनते ही विधायक जी आग बबूला हो गए और वहां मौजूद अधिकारियों पर बरसने लगे।

विधायक सत्यपाल सिंह ने अधिकारीयों पर बरसते हुए कहा कि सबसे पहले ये बताइए इस परिसर में सीट एवम् हमारी नेम प्लेट कैसे नहीं लगी, क्या ऊपर से कोई आदेश है कि समाधान दिवस में विधायक नहीं आयेंगे,जब ए एस पी और ए डी एम नहीं आए हैं तो उनकी नेमप्लेट एवम् सीट कैसे लग गई, यूंही ही नहीं विधायक रुके उन्होने बोला तमाशा बना रखा तुम सब जो यहां डकैती डाल रहे हो अब हम बताएंगे तुम्हे, तुम्हारे लेखपाल डकैती डालें, कानूनगोह डकैती डालें, साला तहसील दिवस है।

वहीं इस मामले में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार से बात हुई तो उन्होने बताया की हम पिछली बार अलीगंज संपूर्ण समाधान दिवस में गए थे, इस बार हम सदर तहसील पर आयोजित संपूर्ण समाधान में हूं, यह प्रशासनिक व्यवस्था है,मेरा एक कार्यक्रम और सदर में लगा हुआ था इसलिए आज हम यहां रुक गए।