लूनी नदी में पुल में घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण कर रहे हैं

in #gudamalani2 years ago

गुडा़मालानी- किसनाराम पुत्र जेताराम जाति निवासी गुडामालानी ने बताया कि गुडामालानी से सिन्धासवा चौहान के मध्य लूणी में बन रही पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत सड़क नदी के बहाव पर बन रहे

पुलिया को बनाने में ठेकेदार घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण कर रहा है जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य न कर ठेकेदार अर्थ वर्क कर रहा है जिससे पुलिया कमी भी ध्वस्त हो सकता है पुल निर्माण में बजरी मुंगीया सिमेंट लोहा इत्यादि बिल्कुल कम मात्रा में काम में ले रहा है इसमें पुलिया निर्माण में रेती का उपयोग किया है जो लूनी नदी की कोख खोद कर सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है ऐसे में ठेकेदार पुलिया का बहाना बनाकर डंपरो के जरिए प्राइवेट व्यक्तियों को बैचान कर रहा है जैसे नदी में जगह-जगह नदी में गड्ढा खोद दिया है जिससे बारिश होने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है बता दें कि सड़क निर्माण में भी पिचिग वर्क भी नियमानुसार नहीं है लूनी नदी में जो बांध बन रहा है उसके दोनों तरफ पत्रों से पत्थरों से पिचिग कार्य में बिल्कुल कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया गया है और सीमेंट के स्थान पर बालू मिट्टी का उपयोग किया जाता है