ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम यूनिट ककराला के ज़ानिब रमजान किट का किया जा रहा वितरण

in #wortheum2 years ago

IMG-20220425-WA0087.jpg

गौरव कुमार मैथिल

ककराला

हर साल की तरह इस साल भी ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ककराला बदायूं यूनिट की ओर से राशन वितरण का कार्य चल रहा है, अब तक लगभग दो सौ (200) किटें ककराला, उरौलिया, गौरामई, बिलहरी,उसहैत,इलाही नगला,अलापुर, सखा़नू, इन गांव में वितरण हो चुकीं हैं ।और खासा काम अभी तक बाकी है , प्रत्येक किट में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल,दो किलो चीनी, एक किलोग्राम सूजी, एक किलोग्राम बेसन, एक किलो छोले,एक किलो खजूर,एक किलो रिफाइंड,एक रूह अफजा़ की बोतल,और तीन तरह की दालें,गरी का गोला,मिर्चें , धनिया आदि शामिल हैं।

इसके अलावा अभी हाल ही में ककराला बदायूं यूनिट ने जिला अस्पताल में टीबी के बीस मरीज़ बच्चों की किफालत का जि़म्मा भी लिया है ।

अहबाब से दुआ़ और खु़सूसी तआ़वुन की दरखा़स्त है।
इस मौके पर आसिफ़ अहमद सूफ़ी जी,शाहदान आदि मौजूद रहे।