चेहरे पर आई जो लाली है* *सब कोयले की दलाली है

in #gopalrajput2 years ago

चेहरे पर आई जो लाली है
सब कोयले की दलाली है

हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार एक ऐसी योजना लाई है जिसमें राज्यों से कहा गया है कि यदि आपने अपनी कुल खपत का 10% कोयला विदेशों(अडानी) से नहीं मंगाया तो उनकी कोयले की सप्लाई बंद कर दी जायेगी, राज्य सरकारों ने इसका विरोध किया है लेकिन उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि वे 10% कोयला विदेशों यानि अडानी एंड कंपनी से मँगाये। अब सवाल ये है कि आख़िर मोदी सरकार राज्यों पर ये दबाव क्यूँ डाल रही है कि 10℅ कोयला विदेशों से मंगाया जाये, इसकी वजह ये है कि भारत की कोयला कम्पनी कोल इंडिया से जो कोयला थर्मल पावर प्लांट्स को 3000 रु प्रति टन मिलता है वही कोयला अडानी की कोयला कंपनी से राज्यों के थर्मल पावर प्लांट्स को 30000 रु टन मिलता है, जिसकी वजह से राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और पूरे देश में बिजली 1 से 2 रु महंगी हो जायेगी और ये पैसा देश के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं की जेब से जायेगा, अब सवाल ये है कि आख़िर केंद्र की मोदी सरकार उधोगपतियों की जेबें भरने और जनता को लूटने का काम क्यूँ कर रही है ?? पहले से ही महँगाई से बेहाल देश की जनता को और पीसने का काम क्यूँ किया जा रहा है ??
आम आदमी पार्टी जनता को लूटने वाली इस योजना का पुरज़ोर विरोध करेगी। जयहिंद

राशिद सैफ़ी
उपाध्यक्ष
रुहेलखण्ड प्रान्त उ.प्र.
आम आदमी पार्टी