भारत ने अमेरिका की धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट पर जताया कड़ा एतराज

in #santkabirnagar2 years ago

भारत ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर आयोग (USCIRF) की रिपोर्ट पर कड़ा ऐतराज जताया है और इसे पक्षपाती और गलत बताया है। अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) द्वारा जून में जारी की गई रिपोर्ट में अमेरिकी प्रशासन को धार्मिक स्वतंत्रता के संदर्भ में भारत और कई अन्य देशों को ‘विशेष चिंता वाले देशों’ के रूप में नामित करने की सिफारिश की गई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा, “हमने भारत को लेकर अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर आयोग की पक्षपातपूर्ण और गलत रिपोर्ट को देखा है। इस तरह की रिपोर्ट्स तस्दीक करती है कि इसे तैयार करने वालों के पास भारत और इसके संवैधानिक ढांचे, इसकी बहुलता और इसके लोकतांत्रिक लोकाचार की समझ काफी कम है।”Screenshot_20220702-202257_Facebook.jpgScreenshot_20220702-202257_Facebook.jpg