अवैध आनलाइन लोन एप चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश: गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा

in #bhopal2 years ago

25_08_2022-dr_narottam_mp.jpg अवैध आनलाइन लोन एप के कारण आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने सख्ती दिखाई है और साइबर क्राइम पुलिस के अधिकारियों को अवैध रूप से लोन एप चलाने वालों की सूची तैयार कर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डा. मिश्रा ने कहा कि जानकारी में आया है कि अवैध लोन एप से पहले लालच दिया जाता है, फिर लोन लेने वालो से मनमानी राशि वसूली जाती हैं। विरोध करने पर इस हद तक प्रताड़ित किया जाता ह कि लोन लेने वाला आत्मघाती कदम उठा लेता है।
कमल नाथ पर तंज, गरीबों का मजाक उड़ाया है ट्वीट से चिंता जताकर

डा. मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ की बाढ़ पीड़ितों को लेकर की जा रही बयानबाजी और ट्वीट को गरीबों का मजाक बताया है। नगरीय निकाय चुनाव के समय कमल नाथ जी का हेलिकाप्टर हमेशा तैयार खड़ा रहता था। आज जब अतिवृष्टि से जन जीवन प्रभावित है, तब कमल नाथ जी पीड़ितों के बीच पहुंचने की जगह ट्वीट कर पीड़ितों के घाव पर नमक रगड़ने का कार्य कर रहे हैं।

Sort:  

https://wortheum.news/@dipu1l#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकूँ
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻