ख़ुद से शादी करने वाली क्षमा कौन हैं और वो ऐसा क्यों कर रही हैं?

in #news2 years ago

11.webp
ख़ुद से शादी करने वाली क्षमा कौन हैं और वो ऐसा क्यों कर रही हैं?
jsrikrishna (53) in sologamy • 17 hours ago
11.webp

सोलोगेमी, एक ऐसी शादी जिसमें ख़ुद के साथ ही शादी की जाती है. बीते कुछ सालों में पश्चिमी देशों में यह चलन तेज़ी से बढ़ा है, लेकिन अब यह भारत भी आ पहुंचा है.
11 जून को भारत एक ऐसी ही शादी का गवाह बनेगा. क्षमा बिंदू 11 जून को गुजरात के वडोदरा शहर के एक मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगी.

जिस समय मैंने उनसे बात की वह अपने घर पर थीं. उन्होंने फ़ोन पर बताया कि 11 जून को वह लाल शादी का जोड़ा पहनेंगी, हाथों में मेंहदी लगाएंगी और लाल सिंदूर से अपनी मांग भरेंगी. अग्नि को साक्षी मानकर शादी के सात फेरे लेंगी.

शादी के पहले की भी सारी रस्में की जाएंगी. ठीक वैसे ही जैसे किसी भी दूसरी शादी में होती हैं. हल्दी की रस्म होगी, संगीत और मेंहदी की रस्म होगी. शादी के पहले की रस्में अगर ज़रूरी हैं तो शादी के बाद हनीमून पर भी जाने का रिवाज है और क्षमा हनीमून पर गोवा जाएंगी.

उन्होंने ख़ुद से शादी के बाद दो सप्ताह के लिए हनीमून प्लान किया है.
साक्षी 24 साल की हैं और समाजशास्त्र की स्टूडेंट हैं. इसके साथ ही वो एक ब्लॉगर भी हैं.

वह कहती हैं,"बहुत से लोग मुझसे कहा करते हैं कि मैं एक अच्छा कैच हूं तो मैं उन लोगों से कहती हूं कि हां, और इसीलिए मैंने ख़ुद को चुन लिया है."

क्षमा कहती हैं कि ख़ुद से शादी करने के बाद वो अपना पूरा जीवन ख़ुद से प्यार करने में गुज़ारेंगी.

वह कहती हैं, "ख़ुद से शादी करना, अपने आप से एक वादा है. एक वादा जिसमें आप हमेशा अपने लिए मौजूद रहें. एक ऐसा वादा जिसमें आप अपने लिए एक ऐसी ज़िंदगी और लाइफ़स्टाइल चुनें जो आपको आगे बढ़ने और ग्रो करने में मदद करे, ताकि आप जीवंत, ख़ूबसूरत और अंदर से संतुष्ट-ख़ुश जीवन ग़ुज़ार सकें."