गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड, मिद्दूखेड़ा की हत्या

in #chandigarh2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब। जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या उनकी सुरक्षा घटाए जाने के 24 घंटे के अंदर 29 मई को हो गई थी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी. अब दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी एचजीएस धारीवाल ने बताया मूसेवाला की हत्या करने वाले 5 शूटर्स की भी पहचान कर ली गई है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई राज्यों की पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है. महाकाल के करीबी शूटर ने मूसेवाला को मारा है। सिधेश हीरामल उर्फ महाकाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 5 और शूटर्स की पहचान हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को महाकाल की 14 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है. वह एक शूटर का करीबी सहयोगी है, हालांकि वह हत्या में शामिल नहीं है.

Lalluram
Lalluram
होम
देश-विदेश
मनोरंजन
खेल
ट्रेंडिंग
कारोबार
जुर्म
ज्योतिष
टेक्नोलॉजी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड, मिद्दूखेड़ा की हत्या के बाद ही मूसेवाला के मर्डर की खाई थी कसम, 5 शूटर्स की हुई पहचान

Pragya Prasad
. June 9, 2022
Shares0

चंडीगढ़, पंजाब। जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या उनकी सुरक्षा घटाए जाने के 24 घंटे के अंदर 29 मई को हो गई थी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी. अब दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी एचजीएस धारीवाल ने बताया मूसेवाला की हत्या करने वाले 5 शूटर्स की भी पहचान कर ली गई है.

300X250

कई राज्यों की पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई राज्यों की पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है. महाकाल के करीबी शूटर ने मूसेवाला को मारा है। सिधेश हीरामल उर्फ महाकाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 5 और शूटर्स की पहचान हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को महाकाल की 14 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है. वह एक शूटर का करीबी सहयोगी है, हालांकि वह हत्या में शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: अकाली दल ने बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह की बहन कमलदीप कौर को बनाया उम्मीदवार, आज करेंगी अपना नामांकन दाखिल

पुलिस ने अब तक 8 लोगों को किया गिरफ्तार

इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी कहा था कि मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस के भतीजे सचिन बिश्नोई ने भी फोन करके इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी और इसे शरोमणि अकाली दल के युवा विंग के नेता मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला करार दिया था. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को सिंगर मूसेवाला पर गोली चलाने वाले लोगों को रहने की जगह उपलब्ध कराने, रेकी करने और अन्य प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.
केकड़ा नाम के शख्स ने की थी फैन बनकर रेकी

बता दें कि 29 मई को मानसा में पंजाबी सिंगर की गोली मारकर हत्या की थी. इन्होंने मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की थी. उनके शरीर पर गोली मारने के 24 शॉट मिले थे. मूसेवाला के सिर में गोली मारी गई थी, साथ ही लिवर और फेफड़े समेत पूरा शरीर गोलियों से छलनी था. इस बीच, पंजाब पुलिस ने मानसा से केकड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इसी ने फैन बनकर मूसेवाला की रेकी की थी. उसने ही शार्प शूटर्स को मूसेवाला की मूवमेंट की खबर दी थी. आरोपी केकड़ा सिरसा के कालियांवाली का रहने वाला है. वह अपने एक दोस्त के साथ फैन बनकर मूसेवाला के घर गया था. उसने वहां चाय पी और बाद सेल्फी भी ली .

ee27db6acc6e9120de4bb76a361ba81a8d7697d40bf2f034f3a2704637769fa6.0.WEBP