सोमवती अमावस्या के पावन मौके पर गंगा घाटों पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु स्नान

in #kasganj2 years ago

Screenshot_2022-05-30-18-22-31-74_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

कासगंज जनपद में सोमवती अमावस्या के पावन मौके पर गंगा घाटों पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु स्नान करते हुए नजर आए। कासगंज जनपद के लहरा गंगा घाट कछला गंगा घाट और कादरगंज गंगा घाट पर भी बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। दरअसल अमावस्या पितरों को संतुष्ट करने और उनको याद करने की तिथि है और यदि यह सोमवार के दिन पड़ती है तो सोने पर सुहागा होता है यह सोमवती अमावस्या कहलाती है आज सोमवती अमावस्या के मौके पर मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बीते रविवार देर शाम से ही शुरू हो गया था। वहीं वाहनों की बड़ी तादाद में कासगंज बरेली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया जाम को खुलवाने और वाहनों के प्रबंध में पहले से ही कासगंज की पुलिस जुटी हुई थी लेकिन इंतजाम नाकाफी ही दिखाई। आपको बताते चलें कासगंज जनपद के 3 गंगा घाटों पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते हैं यहां कादरगंज गंगा घाट कछला गंगा घाट और लहरा गंगा घाट पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं ।