इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा में 51 गोल्ड मेडल पर वर्टेक्स का कब्जा

in #news2 years ago

IMG-20220810-WA0031.jpg
गोरखपुर। वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदारनगर के बच्चों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा में अलग अलग विषय में 51 गोल्ड मेडल और एक जोनल रैंक 28वीं मेडल पर कब्ज़ा कर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाला वर्टेक्स क्षेत्र का पहला स्कूल है जिसने एक साथ इतना गोल्ड मेडल हासिल किया हो।
ओलंपियाड के तहत इंटरनेशनल इंग्लिश, मैथ एवं साइंस का एग्जाम हुआ। जिसमे बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ आर के मिश्रा ने बच्चो को मेडल पहना कर सर्टिफिकेट दिया। इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में मेडल पाने वालों में साक्षी यादव, शंभवी आनंद जयसवाल साइंस ओलंपियाड में आराध्या, आरोही आयुषी, दिव्या, कनक, मिहिर, प्रत्यूषा, अश्वनी, प्रत्यूषा शर्मा अंशिका, अरसलान, श्याम, आलोक, हार्दिक, सैफ, मयंक, एकता गहलोत ने मैथ ओलंपियाड में अमन, अंश, अंश यादव, ध्रुव, विजयलक्ष्मी, यस, अभिराज, अभिक, अदिति, आयुषी, लक्ष्य, वंशिका, दिव्यांशु, प्रियांशु, विनायक, निवेदिता, रिद्धि, साक्षी, अभिनय, अक्षांश, वशिष्ठ, कृष्णा, मिराज, श्रेयांश, आकाश, आलोक, नितिन, प्रियांशु, सूरज, अनुष्का, हर्ष के साथ श्लोक गुप्ता ने जोनल रैंक में 28वी हासिल की। इस पर स्कूल चेयरमैन अरविंद त्रिपाठी स्कूल निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी एवं तूलिका त्रिपाठी ने बच्चो को बधाई दी और कहा कि यह स्कूल की पढ़ाई के साथ कंपटीशन का मार्गदर्शन है जो स्कूल साथ लेके चलता है।