हर-घर तिरंगा अभियान के तहत व्यापार बन्धु की बैठक आहूत की गयी

in #delhi2 years ago

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krueGBkJHPiak3aGsz9STMaSd4VCrZciGVdaujzd2XzbyxHnPiSXn6PdN2qQr5rPmLL77YVeMrTQCjCq8YobVo8WGW9ZyBa6.jpeg

जौनपुर, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में हर-घर तिरंगा अभियान के तहत व्यापार बन्धु की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं। इस क्रम में उनके द्वारा ध्वज को फहराने के तरीके, उसके रख रखाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा व्यापारी बन्धुओं को दिशा-निर्देश दिया गया कि हर-घर तिरंगा अभियान में अपने साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी शामिल किया जाए।
जिलाधिकारी ने ध्वज वितरण करते हुए व्यापारियों से अनुरोध किया कि कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज पाने एवं फहराने से वंचित न रहने पाए।