मीरजापुर: मुख्य विकास अधिकारी नेे बृहद स्थायी गो-आश्रय स्थल पटेहरा का किया निरीक्षण किया

in #gau2 years ago

IMG-20220601-WA0558.jpgमीरजापुर 01 जून 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस नेे बृहद स्थायी गो-आश्रय स्थल पटेहरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अस्थायी गो-आश्रय स्थल पर खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, सचिव, प्रधान एवं केयर टेकर मौके पर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान स्थायी गो-आश्रय स्थल पटेहरा में कुल 401 गोवंश का संरक्षण किया गया है जिसमें 157 नर एवं 244 मादा संरक्षित किये गये हैं। सभी गोवंश का ईयर टैग किया गया है। यह गोवंश आश्रय स्थल दीपनगर-सिरसी रोड पर स्थित है। यहॉं पर 12 केयर टेकर तैनात हैं। इस गो-आश्रय स्थल पर 4 कैटलसेट में पशुओं को संरक्षित किया गया है। पशुओं को पीने हेतु पानी की आपूर्ति सबमर्सिबल के माध्यम से की जा रही है। भूसा गोदाम में 50 कुन्तल भूसा एवं 90 किलो चोकर रखा हुआ है। निरीक्षण के समय प्रथम दृष्टया गो-आश्रय स्थल के कैम्पस में चारों तरफ गंदगी तथा जानवरांे के मल-मूत्र जगह-जगह पड़ा हुआ पाया गया। ऐसा लगता है कि गो-आश्रय स्थल सफाई नहीं की जा रही है। इस सम्बन्ध में पृच्छा करने पर केयर टेकरों के द्वारा अवगत कराया गया कि कल पशु चिकित्साधिकारी के निर्देश पर जानवरों को कैम्पस के बाहर ले जाया गया था, जिसके कारण सफाई नहीं की जा सकी थी, किन्तु आज भी सफाई न किया जाना लापरवाही को इंगित करता है। केयर टेकरों के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि झाड़ू आदि न होने के कारण सफाई करने में समस्या आ रही है। इस पर मौके पर उपस्थित सचिव/प्रधान को निर्देशित किया गया कि तत्काल सफाई हेतु झाड़ू की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। बाउण्ड्री के पास जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर बेतरतीब अवस्था में बिखरा हुआ है, जिससे जानवरों को चोट लगने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर इन पत्थरों को अन्यत्र सिफ्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें। बाउण्ड्री के अन्दर वृक्ष न होने से जानवरों को असुविधा के दृष्टिगत बाउण्ड्री के चारों तरफ छायादार वृक्ष लगाने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया। जानवरों के मल कहॉं पर रखा जा रहा है, के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि गड्ढा में इकट्ठा किया जा रहा है, किन्तु गड्ढे में मल को न रखकर कैटलसेट के दक्षिण तरफ बेतरतीब ढंग से रखा जा रहा है। मौके पर उपस्थित प्रधान/सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे पास के किसानों को वितरीत कर दिया जाय। प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि इस ग्राम पंचायत में कुल 4 सफाईकर्मी तैनात हैं, किन्तु एक ही सफाईकर्मी गांव में सफाई करता है। इस सम्बन्ध में लिखित रूप से अवगत कराने हेतु कहा गया। जिला पंचायत राज अधिकारी, मीरजापुर को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस गो-आश्रय स्थल पर काफी संख्या में पशु संरक्षित किये गये हैं, जिससे गोबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा यहॉं पर भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कराकर बर्मी कम्पोस्ट बनाने का निर्देश सचिव को दिया गया, जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
तदुपरान्त खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बैंको से वित्तपोषित निम्न इकाईयों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम श्री सुरज गद्दी ग्राम पीपराडाड पोस्ट मेवली, मीरजापुर द्वारा आई0डी0बी0आई0 बैंक, मीरजापुर से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत डेयरी प्रोडक्ट(पशुओं सहित) उद्योग हेतु रू0 10.00 लाख का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया है जिसमें से रू0 8.55 लाख का भैंस खरीदी गयी, रू0 60.00 हजार का कड़ाही, भगौना, कन्टेनर इत्यादि बर्तन का क्रय किया गया है तथा शेष धनराशि से पशुओं को चारा क्रय किया गया है। कार्य स्थल पर इकाई कार्यरत पायी गयी।श्री शरीफ गद्दी ग्राम पीपराडाड पोस्ट मेवली, मीरजापुर द्वारा आई0डी0बी0आई0 बैंक, मीरजापुर से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत डेयरी प्रोडक्ट(पशुओं सहित) उद्योग हेतु रू0 10.00 लाख का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया है जिसमें से रू0 8.55 लाख का भैस खरीदी गयी, रू0 60.00 हजार का कडाही, भगौना, कन्टेनर इत्यादि बर्तन का क्रय किया गया है तथा शेष धनराशि का पशुओं का चारा क्रय किया गया है। कार्य स्थल पर इकाई कार्यरत पायी गयी।श्री अखिलेश प्रजापति मड़िहान तहसील के पास मेन रोड पर- ऑटो सर्विस सेन्टर हेतु रू0 5.00 लाख का ऋण पंजाब नेशनल बैंक, बरकछा से प्राप्त हुआ है जिससे रू0 3.00 लाख का मशीनरी क्रय किया गया है जिसमें लिफ्ट मशीन, टंकी कम्प्रेशर, दो मोटर 3-3 हार्स पॉवर, एक कार वासर मशीन का क्रय किया गया है तथा रू0 2.00 लाख कार्यशील पूॅजीमद में कच्चा मॉल क्रय हेतु प्राप्त हुआ है। कार्य स्थल पर इकाई स्थापित पाई गयी है। श्री अविनेश सिंह मड़िहान (देवरी उत्तर) तहसील मड़िहान के पास प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत पीतल गलाने हेतु पात्र का निर्माण उद्योग के अन्तर्गत रू0 25.00 लाख का ऋण पंजाब नेशनल बैंक, बरकछा से प्राप्त हुआ है जिसके अन्तर्गत रू0 15.00 लाख का मशीनरी क्रय किया गया है जिसमें कंम्प्रेशर मशीन, डाई व उसके पकानें की मशीन क्रय किया गया है तथा रू0 10.00 लाख कार्यशील पूॅजीमद में कच्चा मॉल क्रय हेतु प्राप्त हुआ है। कार्य स्थल पर इकाई स्थापित पाई गयी। इसी प्रकार को विकास खण्ड पटेहरा कलां अन्तर्गत ग्राम पंचायत-ककरद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), सचिव, प्रधानपति एवं अन्य ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक शौचालय के पास बनी टंकी पर रूर्बन मिशन का स्लोगन लिखा हुआ है। पृच्छा करने पर बताया गया कि यह ग्राम पंचायत से बना है। मौके पर उपस्थित सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल सही करा दें। मौके पर बना पंचायत भवन ठीक स्थिति में पाया गया। बताया गया कि यहॉं पर पंचायत सहायक द्वारा कम्प्यूटर पर आधार शीडिंग आदि का कार्य किया जा रहा है। राशन की दुकान का निरीक्षण किया गया। श्री मुनौवर कोटेदार उपस्थित मिले, उन्होेंने बताया कि स्टाक में 77.46 कुन्तल गेहूॅं व 53.04 कुन्तल चावल संरक्षित किया गया है। कोटेदार द्वारा यह भी बताया गया कि दो दिन बाद वितरण किया जायेगा। तत्पश्चात् कुछ प्रधानमंत्री आवास का रेण्डम के आधार पर निरीक्षण करने पर स्थिति इस प्रकार है। संगीता पत्नी विनोद- को वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण आवंटित था। मौके पर आवास छत स्तर तक पूर्ण, प्लास्टर, जमीन एवं रंगाई-पुताई आदि का कार्य शेष है। सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मेवा लाल पुत्र बोड़ई- को वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण आवंटित था। मौके पर आवास छत स्तर पूर्ण पाया गया, किन्तु अभी तक जमीन एवं रंगाई-पुताई आदि का कार्य शेष है। सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। रामचन्दर पुत्र शिवबोध- वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास मिला था। मौके पर आवास प्लास्टर स्तर तक पूर्ण, जमीन एवं रंगाई-पुताई आदि का कार्य शेष है। सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। श्यामसुन्दर पुत्र टिल्लू- वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास मिला था। मौके पर आवास प्लास्टर स्तर तक पूर्ण, जमीन एवं रंगाई-पुताई आदि का कार्य शेष है। सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। राजू पुत्र भोरई- वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास मिला था। मौके पर आवास स्तर तक पूर्ण, प्लास्टर, जमीन एवं रंगाई-पुताई आदि का कार्य शेष है। सचिव को निर्देशित किया गया कि इसे तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।