मिर्जापुर: विजयपुर स्थित बड़ी माता देवी के मंदिर मैं दर्शन के लिए लगा भक्तों का ताता

in #wortheum2 years ago

छानबे Screenshot_20220622-214418_1.pngआषाढ़ मास के पहले बुधवार को विजयपुर स्थित बडी माता शीतलादेवी व डेरवा स्थित दुलारो माता छोटी महरानी का लगभग 5हजार के लगभग भक्तों ने दर्शन पूजन कर मनौती मांगी ।पुरानी परम्पराओं से यहां आषाढ़ व सावन तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को मेला लगता है जिसमे क्षेत्र व जनपद ही नही कई जनपदों से भक्त वार्षिक पूजा करने आते हैं साथ ही नव दम्पति अनिवार्य रुप से दर्शन पूजन करने आते हैं ।भक्तों द्वारा मां के दरबार मे कडाही चढा कर मां के भोग के लिए हलुआ पूडी तैयार करने के उपरांत नारियल चुनरी माला प्रसाद व जल लेकर मां को भोग अर्पित करते हैं पहले छोटी महरानी की पूजा के बाद बडी मां शीतला देवी का पूजन करने की परम्परा है । बुधवार को मेला क्षेत्र मे खिलौना प्रसाधन सामग्री घरेलू उपयोग की वस्तुओं माला फूल प्रसाद फल मिष्ठान खाद्य सामग्री की दुकाने सजी रही ।दर्शन पूजन के बाद भक्तों ने मेले मे जम कर खरीदारी भी की ।मेले मे नव दम्पति व उनके परिजनो की संख्या अधिक रही ।मेला मे महिला भक्तों व बच्चों की संख्या अधिक थी ।सुरक्षा ब्यवस्था मे विन्ध्याचल गैपुरा पुलिस के अलावा पी ए सी के जवान एवं महिला आरक्षी भक्तों की सुविधा मे लगे हुए थे ।मंदिर परिसर मे संचालन के लिए ध्वनि विस्तारक संयत्र से दर्शनार्थी को हिदायत किया जा रहा था ।