सांप काटे का इलाज करने वाले घरेलू वैध की सर्पदंश से हुई मौत।

in #up2 years ago

IMG-20220823-WA0406.jpg
सांप काटने के बाद सैकड़ों लोगो की जान बचाने वाले एक घरेलू वैध की सर्पदंश से मौत हो गई घटना के बाद से यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।परिजनो की सहमति पर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया जा रहा है।
बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गांव चोहलिया निवासी 21 वर्षीय जैन पुत्र जलाल पुस्तैनी विरासत के रूप में मिली जड़ी बूटी के माध्यम से सांप काटे लोगो को ठीक करता चला आ रहा है पूरे क्षेत्र में चर्चा है कि उसके द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली जड़ी बूटी की दवा इतनी कारगर है कि सांप काटने के बाद यदि मरीज दी गई दवा निगल लेता है तो वह मौत के मुंह में नही जा पाता है यहां इलाज करा चुके तमाम क्षेत्रीय लोग लाभ मिलने की बात कहते हुए सुने जा सकते है इसी क्रम में मंगलवार की शाम जानकारी मिलने पर उसने एक काले सांप को पकड़ लिया जिसके बाद देर शाम करीब 8 बजे वह गांव में गले में डालकर सांप से खेल रहा था तभी किसी तरह सांप ने उसके सीने के आसपास काट लिया जिससे कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि उनके पास मौजूद पुस्तैनी दवा घर के अन्य सदस्य भी जानते है किंतु मृतक ने सांप से खेलने के दौरान शराब आदि का सेवन किया गया था जिससे नशे की हालत में दवा नही निगली गई जिससे उसकी मौत हो गई।परिजनो द्वारा कानूनी कार्यवाही से इनकार किया जा रहा है।IMG-20220823-WA0406.jpg
मृतक सात भाईयो में चौथे नंबर का था जबकि दो बहनों की सादिया हो चुकी है मृतक भी अविवाहित है।
थानेदार रमेश चंद साहनी ने बताया है कि दूरभाष के माध्यम से ग्राम प्रधान द्वारा सूचना प्राप्त हुई है।परिजन यदि सूचना देते है तो पोस्टमार्टम भेजा जाएगा।