नगर की गलियों में अब नहीं दिखेंगे सुअर- सीएमओ खजुराहो

in #chhartpur2 years ago (edited)

नगर परिषद खजुराहो के सभागार में आज स्वच्छता को लेकर आयोजित हुई बैठक के माध्यम से नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ श्री बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि सूअर पालकों को दो नोटिस अभी तक दिए जा चुके हैं इसके बावजूद भी अगर सुअर रोड में फिरते हुए दिखाई देंगे तो सख्त कार्यवाही करते हुए इन सूअरों को बंधक में लेकर जंगल जा कर छोड़ दिया जाएगा , बैठक के के माध्यम से इस समस्या को प्राथमिकता के साथ लिया गया एवं सीएमओ खजुराहो भी काफी इस मुद्दे को लेकर सख्त नजर आए ।
नगर में साफ-सफाई एवं पौधारोपण को लेकर भी लोगों ने विचार व्यक्त किए जिस पर नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ श्री बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि हम जल्द ही पौधारोपण का कार्य प्रारंभ करेंगे तथा यह पौधे सुरक्षित रहें इस हेतु ट्री गार्ड भी बनवाए जा रहे हैं, वही आपने कहा कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए व्यापारी बंधु भी सहयोग करें तथा दुकान का कचरा डस्टबिन में ही रखे तथा कचरा वाहन में उस डस्टबिन का कचरा डालें जिससे कि सड़कों पर गंदगी नजर ना आए ।
आज की इस बैठक में नगर के तालाबों में व्याप्त गंदगी को लेकर बड़ी चिंता व्यक्त की गई और इस पर सभी ने आर्कलॉजिकल डिपार्टमेंट के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपेक्षा को लेकर सभी ने निंदा भी की और कहा कि निश्चित रूप से आर्कलॉजिकल ने इन तालाबों को गोद जरूर लिया है लेकिन किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं किया गया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, स्वच्छता को लेकर आयोजित इस बैठक के माध्यम से रात्रि कालीन साफ-सफाई के समय में बदलाव की भी बात कही गई ।
आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, नगर के खजुराहो व्यापारी संघ खजुराहो के अध्यक्ष नरेश सोनी, गाइड एसोसिएशन के बलवीर गौतम, होटल एसोसिएशन के अविनाश तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गौतम, जिला मंत्री संजय रायकवार, पंडित सुधीर शर्मा, ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहन जी, विश्व हिंदू परिषद से अनुपम गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ला सहित नगर के गणमान्य जन, पत्रकार एवं नगर परिषद के अधिकारी गण उपस्थित रहे ।