जून को मनाया जाएगा गंगा दशहरा महोत्सव

in #pratapgarh2 years ago

सभी तैयारियां समय से पूर्व कर ली जाए:- मुन्ना भैया
श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति की एक बैठक
IMG-20220525-WA0271.jpg
मां बेल्हा देवी धाम में समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह (मुन्ना भैया) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 9 जून को गंगा दशहरा मनाये जाने पर सहमति बनी। बैठक में यह तय किया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा
IMG-20220525-WA0272.jpg
और सभी घाटों को 11551 दीपों से प्रकाशमय कर माँ सई गंगा की भव्य महाआरती होगी और गंगा अवतरण की भव्य झांकी एवं भजन संध्या का कार्यक्रम भक्तों के लिए आयोजित होगा।
अध्यक्षता कर रहे मुन्ना भैया ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। मंदिर की सजावट फूलों व विद्युत झालरों से सजाकर भव्यता प्रदान करने के लिए सभी लोग लग जाए। इस अवसर पर व्यवस्थापक राजा पंडा व संयोजक रोशनलाल उमरवैश्य ने पूरी कार्ययोजना अध्यक्ष जी के सामने प्रस्तुत की और कहा कि मां बेल्हा देवी की कृपा होगी महोत्सव इस वर्ष और भव्य आयोजित करने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर शैलेंद्र नाथ मित्र, संतोष कुमार, छेदीलाल, सुरेश अग्रवाल, रघु पंडा, मनोज पंडा, मोनू पंडा, पंकज पटवा, प्रमोद, इंद्रेश, पवन, जीतलाल, डिंपल, विवेक कुमार, अनूप सिंह आदि बैठक में अपने अपने विचार रखे।