पुनः साहू समाज की कमान मिली विजय कुमार को

in #mp2 years ago

गुना। 29 मई को पाडरखेड़ी स्थित भूमि पर जिला गुना के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें पूर्व सूचना अनुसार तैलिक साहू सभा के सभी मतदाता गण पधारे सर्वप्रथम पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन अधिकारी तथा पूर्व अध्यक्ष के द्वारा मां कर्मा देवी की पूजन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत संचालन निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया। आज 29 मई 2022 को समिति जिला गुना के दिनांक 15 मई 22 के निर्णय अनुसार तैलिक साहू सभा जिला गुना के अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिस के पर्यवेक्षक रमेश चंद साहू बेरसिया मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा उपाध्यक्ष निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम साहू सह निर्वाचन अधिकारी दीपक साहू थे जिसमें निर्वाचन समिति के द्वारा निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें तैलिक साहू सभा के पूर्व अध्यक्ष को पुनः निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया नियमानुसार चुनाव कार्यप्रणाली को पूर्ण किया गया जिसमें 2100 शुल्क के साथ अध्यक्ष पद हेतु फार्म भरने की पात्रता में विजय कुमार साहू के द्वारा एक ही फार्म भरा गया अन्य कोई फार्म भरा नहीं होने के कारण विजय कुमार साहू को पुनः निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया। जिला अध्यक्ष चुनने के

उपरांत चुनाव आयोजन समिति सभी साहब, अरविंद कुमार साहू, राघोगढ़ कमलेश अरविंद साहू, आरोन राजेश साहू, फूलचंद साहू गुना ने किया।

लय नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज जिला गुना म.प्र.

तहसीलों के तहसील अध्यक्ष तथा उपस्थित साहू, राजेंद्र साहू, केदार लाल साहू, हरीश सदस्यों ने विजय कुमार साहू को माला साहू, श्रीनिवास साहू, श्रीमती रमा चम्पालाल पहनाकर स्वागत किया एवं बधाइयां दी। साहू कुंभराज मोहन बाबू साहू, उमेश साहू, बधाइयां देने में मुख्य रूप से रघुराज साहू नन्दकिशोर साहू, महेश साहू जामनेर, गुना घनश्याम साहू गुना कमलेश साहू राधेकिशन साहू मधुसूदनगढ़ प्रकाश नारायण कुंभराज तहसील अध्यक्ष गुना द्वारका प्रसाद साहू, मुकेश साहू दोनदयाल साहू, नेमीचंद साहू तहसील अध्यक्ष आरोन जमुना लाल साहू साहू, महेश साहू बमोरी आदि सामाजिक तहसील अध्यक्ष मधुसुदनगढ़ मोहन बाबू जनों, प्रादेशिक समिति के पदाधिकारियों में साहू, तहसील अध्यक्ष राघोगढ़ महेश कुमार संरक्षक श्री बटन लालजी साहू प्रदेशाध्यक्ष साहू तहसील अध्यक्ष कुंभराज राम प्रसाद ताराचंद जी साहू, महासचिव हेमराजजी जी साहू, तहसील अध्यक्ष चाचौड़ा संतोष साहू साहू, संयुक्त सचिव हरिशंकर साहू, रमेश के तहसील अध्यक्ष बमौरी राम भरोसा साहू साहू ने बधाई शुभकामनाएं प्रेसित की। सभी एवम राधेश्याम साहू दादाभाई, ताराचंद साहू प्रवुद्ध जनों ने चुनाव उपरांत अपने अपने शिक्षक, बाबूलाल साहू बीनागंज, प्रकाश साहू विचार मंच के माध्यम से रखे जिसमे मुख्य रघुराज साहू, अनिलकुमार साहू, राधेश्याम रूप से बिल्डिंग का निर्माण करना नवीन साहू, रामगोपाल साहू, रमेश कुमार साहू सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया इस हेतु दान कप्तानसिंह साहू रामसिंह साहू श्रीमती अनिता राशि करना इस हेतु दान राशि एकत्रीकरण के एल साहू गुना। राम गोपाल साहू, खुमान कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है सभी से सिंह साहू, ग्यारसीलाल साहू, रमेश चंद साहू, सहयोग की अपेक्षा है।