अपर कलेक्टर ने सुनीं 124 सुनीं 124 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

in #mp2 years ago

IMG_20220526_171835.jpgअशोकनगर। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से अपनी समस्याकओं एवं शिकायतों को लेकर आने आवेदकों की समस्यालओं को समक्ष में सुना साथ ही आवेदकों द्वारा बताई गई समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में ग्राम सुमेर निवासी जगदीश यादव द्वारा भूमि का सीमांकन कराये जाने, ग्राम कजराई निवासी घूमन सिंह केवट द्वारा मजदूरी के 56 हजार रूपये दिलाए जाने, शाढौरा निवासी शांतिलाल नामदेव द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृत कराए जाने, बोहरे कालोनी अशोकनगर निवासी आदित्य पराशर द्वारा बोहरे कालोनी की मुख्या सड़क पर आर.सी.सी डलवाए जाने ग्राम मोहरी ज्ञान निवासी सुनीता
जाटव द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराए जाने ग्राम पिपरोदा निवासी तोफान सिंह जाटव द्वारा भूमि का सीमांकन कराए जाने, ग्राम बेलई निवासी श्रीराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराए जाने अशोकनगर निवासी रतनलाल केवट द्वारा वृद्धा पेंशन स्वीकृत कराए जाने, ग्राम

गीलारोपा निवासी राजेंद्र द्वारा जमीन का सीमांकन कराए जाने, अशोकनगर निवासी गोपाल सिंह अहिरवार द्वारा एक्सीडेंट से मृत्यु हो जाने से आर्थिक सहायता दिलाए जाने संबंधी सहित कुल 124 आवेदन प्राप्त हुए है। जनसुनवाई में जिला अधिकारी एवं आवेदकगण उपस्थित थे।