उन्नाव के मक्कापुरवा में झोपड़ी में लगी आग:बच्चों से खेल-खेल में लगी आग

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली के मक्कापुरवा गांव में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान खेल-खेल में बच्चों से एक झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवाएं चलने के कारण एक के बाद एक पांच झोपड़ियां धू धू कर जलने लगी। लोगों ने शोर मचाया। जिस पर आस पास के लोग दौड़े और फायर बिग्रेड़ को सूचना दी गई। पहुँची दमकल की गाड़ियों ने घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों का नुकसान हुआ है।मक्कापुरवा गांव के श्री राम निषाद के उपला के ढेर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी बच्चों से एक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें देख बच्चे वहां से शोर मचाकर भागे। जिस ग्रामीण दौड़े और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज लपटें होने के कारण आग नहीं बुझ सकी। वहीं तेज हवाएं चलने के कारण एक के बाद एक पांच झोपड़ियां धू धू कर जलने लगी। जिस पर ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चालू किये और पानी डाल कर आग बुझाने में लगे रहे। इसके बावजूद आग नहीं बुझी। जिस पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।खराब हो गई फायर ब्रिगेड
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव के बाहर ही खराब हो गयी। तत्काल दूसरी गाड़ी बुलाई गई और आग बुझाई। ने आग से हजारों का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही एक मवेशी भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। वहीं आग की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे और आग से हुये नुकसान की जानकारी अधिकारियों को दी है। बताया कि गांव के ही पूरनलाल, राजकुमार, रामसुमेर, छन्ना, रामशंकर, शिवकुमार ओर जानकी प्रसाद की झोपड़ियां जली है। आग से हजारों का नुकसान हुआ है रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी 8223c91a-c21a-44b2-98c0-9662f8ac4a231649260243543_1649331387.webpdede99af-1560-45eb-bb52-4b45924ba36d1649260243543_1649331417.webpdb2fb61d-31fb-4360-a7d4-b01705a1cdcc1649260243543_1649331432.webp