इन आंकड़ों से समझें कैसी रहेगी बाजार की चाल? मुनाफे वाले सौदे करने में होगी आसानी

in #buisness2 years ago

कल सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था.
नई दिल्ली. बीते दिन यानी 11 अगस्त के कारोबार में बाजार में अच्छी तेजी देखने को देखने को मिली थी. बाजार कल 4 महीनें के सबसे ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था. जुलाई में अमेरिका में महंगाई घटने की खबर से बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिला थी, लेकिन सभी नजरिए से देखें तो बाजार रेंजबाउंड ही रहा था. कल सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 59333 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17659 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने कल ओपनिंग की तुलना में ऊपर की बंदी देकर डेली चार्ट पर एक बयरिश कैंडल बनाया था.HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के साथ हायर लेवल पर एक छोटा कैंडल बनता दिखा. ये पैटर्न बाजार में रेंजबाउंड एक्शन के साथ बाजार में तेजी कायम रहने के संकेत हैं. हालांकि निफ्टी इस समय काफी बढ़ चुका है, लेकिन अभी भी इसमें ऊपरी स्तरों से गिरावट के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है और निफ्टी में शॉर्ट टर्म में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है.निफ्टी नियर-टर्म में 17800-17900 के स्तर तक जा सकता है, लेकिन ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव आने का भी संकेत बना हुआ है. ऐसे में नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17550 के आसपास सपोर्ट होगा. कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी. Nifty मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्सभी 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे. कल वोलैटिलिटी में भी कुछ कमी आती दिखी थी. वोलैटिलिटी इंडेक्सइंडिया विक्स 6.29 की गिरावट के साथ 18.36 के स्तर पर आते दिखा था.आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे करने में आसानी होगी. यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI) और स्टॉक्सके वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं.Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17621 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17583 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17708 फिर 17757 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38708 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38537 पर स्थित है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38992 फिर 39103 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 23.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा. इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 15.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है. वहीं, 17700 की स्ट्राइक पर 13.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है. 17700 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली. इस स्ट्राइक पर 6.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े. उसके बाद 18300 पर भी 2.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं. 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली. इसके बाद 17400 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही.

पुटऑप्शन डेटा
16500 की स्ट्राइक पर 23.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है, जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा. इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 23.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है. वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 23.65 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है. 17600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली. इस स्ट्राइक पर 9.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े. उसके बाद 17700 पर भी 6.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं, जबकि 16600 पर 3.03 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं. 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली. इसके बाद 17300 और फिर 18,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही.हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Crompton Greaves Consumer Electricals, HDFC Bank, HDFC, GAIL India और Kotak Mahindra Bank के नाम शामिल हैं. हाई डिलिवारी परसेंटे सेंज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं.
share-market.jpg