दो पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे, गर्भवती महिला सहित तीन घायल।

in #bangarmau2 years ago

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गाँव मेला रामकुवर में दो पक्षों में भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जिसमे एक गर्भवती महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस द्वारा बांगरमऊ सीएचसी पर मेडिकल व उपचार के लिए लेकर पहुँची। जहाँ पर दोनों पक्ष की महिलाओं में पुनः जमकर मारपीट होने लगी। जमकर हुई मारपीट के बाद दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस ने कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेला रामकुवर निवासी धीरज कुमार पुत्र सुनील के घर में बीते शनिवार को एक बारात कार्यक्रम था, जिससे उसने अपनी भैस पड़ोसी खुशबू पत्नी धर्मेंद्र के दरवाजे बांध दी। तभी भैंस ने वहां रखी हल्दी खा ली। जिसकी शिकायत खुसबू ने धीरज कुमार के परिजनों से की। शिकायत पर विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्षों ने लाठी- डंडो से एक दूसरे पर वार कर दिया। घटना में एक पक्ष से खुशबू व उसका देवर जीतेंद्र तथा दूसरे पक्ष से 7 माह की गर्भवती महिला लक्ष्मी घायल हो गई। झगड़े के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुँचे। जहाँ पुलिस ने तहरीर लेकर सभी का मेडिकल परीक्षण व इलाज कराने हेतु सीएचसी भेजा। अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के सामने दोनों पक्ष पुनः आमने सामने हो गए तथा पुलिस मौजूदगी के बावजूद दोनो पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। तथा देखते ही देखते दोनो पक्ष की महिलाओ ने एक दूसरे पर लप्पड़ थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद लोगों द्वारा महिलाओ के बीच मारपीट का वीडियो बनाया गया। जिसके बाद यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है।Screenshot_20220522_205032.jpg