महाविद्यालय में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, विधायक ने सरकार की उपलब्धियां बताई

in #unnaolast year

फतेहपुर चौरासी उन्नाव। ब्लॉक क्षेत्र के क़स्बा ऊगू में स्थित
निरंजन सिंह महाविद्यालय में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।आयोजित रोजगार मेले में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने पहुँचकर बेरोजगार युवक-युवतियों का उत्साहवर्धन किया। रोजगार मेले में बिग बास्केट, यशस्वी ग्रुप तथा इंश्योरेंस आदि कंपनियों ने भाग लिया।रोजगार मेले में 390 का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 183 युवक युवतियों को ऑनलाइन तथा 108 को आफलाइन चयन किया गया। इस प्रकार लगभग 300 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला। विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा ऐसे मेले का आयोजन युवाओं को सशक्त बनाने में अभूतपूर्व कदम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर रोजगार मेले के जरिए सरकारी नौकरी में चयनित युवक-युवतियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित कर रहे हैं। आज इस महाविद्यालय में प्राइवेट सेक्टर में बिग बास्केट,यशस्वी ग्रुप,इंसयोरेन्स आदि कंपनियों की तरफ से रोजगार मेला लगाया है जो सराहनीय है।

IMG_20230920_223841.jpg

IMG_20230920_223826.jpg

IMG_20230920_223812.jpg