आवारा गोवंशों को पकड़ने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने चलाया अभियान

in #hardoi2 years ago

FB_IMG_1652352717960.jpgहरदोई। नगर पालिका परिषद मल्लावां में निराश्रित गौवंशों को पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें कुल 07 निराश्रित गौवंश पकड़े गए, जिन्हें ग्रामीण गौशाला तेंदुवा में टैग लगाकर भेजा गया, इसके अतिरिक्त ईओ मुकेश कुमार निगम द्वारा वार्डो की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। अभियान में डॉ. हरिकान्त पटेल पशुचिकित्साधिकारी मल्लावां, रामलखन पंप चालक, लिपिक सहित नगर पालिका परिषद के कार्मिको सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

FB_IMG_1652352725910.jpgईओ मुकेश कुमार निगम ने कहा गौवंशीय पशुपालिकों से अपील है कि गौवंश को दूध निकालने के पश्चात ना छोड़े, यदि ऐसा करते हुए या पुष्टि होने पर गौपालक के विरुद्ध सुसंगत नियमों के अधीन दंडात्मक कार्यवाही एवम जुर्माना आदि किया जाएगा साथ ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस, नगर से डेरी हटाने के निर्देश दिए गए है। सभी संबंधित से अपील है कि अतिक्रमण तथा डेरी हटा लें अन्यथा पालिका प्रशासन को कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा।