गुजरात टाइटंस बना IPL 2022 का चैंपियन, खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

in #ipl20222 years ago (edited)

FB_IMG_1653850208921.jpgIPL 2022 के खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपने डेब्यू सीजन में ही इतिहास रच दिया। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था। गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद रहते ही केवल 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

20220530_000041.jpgगुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने संजू सैमसन, जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर के रूप में राजस्थान को 3 बड़े झटके दिए। हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में दम दिखाया और 34 रन की पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से मिले 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इससे पहले की टीम इस झटके से उबर पाती मैथ्यू वेड 8(10) को चलता कर ट्रेंट बोल्ट ने गुजरात को दूसरा झटका दिया।

पांच ओवर का खेल खत्म होने तक गुजरात ने 2 विकेट खोकर केवल 25 रन बनाये थे और क्रीज पर शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या की जोड़ी थी। इसके बाद दोनों ने धीमी गति से ही सही लेकिन स्कोर बोर्ड को बढ़ाया और विकेट संभाले रखा। 10 ओवर बीतने तक गुजरात के लिए दोनों बल्लेबाजों के स्कोरबोर्ड पर 54 रन लगा दिए थे। शुभमन गिल 23 जबकि हार्दिक पांड्या 11 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए अगले 10 ओवर में 77 रन बनाने थे।

20220530_000239.jpg12 वें ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन को लगातार 2 गेंद पर छक्का और चौका जड़कर हार्दिक पांड्या ने गुजरात की धीमी पारी में जान फूंक दी। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 15 रन जोड़े और ओवर बीतने के बाद जरुरी रन रेट 7 के नीचे आ गया। इसी बीच दोनों बल्लेबाजों के बीच की साझेदारी 50 रन से अधिक की हो गयी। 14 वें ओवर में फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने कमाल दिखाया और हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेज अपने टीम की वापसी करा दी। हार्दिक पांड्या 34 के निजी स्कोर पर आउट हुए. शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के 63 रन की साझेदारी हुई।

15 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन था. क्रीज पर शुभमन गिल का साथ देने डेविड मिलर आए थे। टीम को जीत के लिए आखिरी 30 गेंद में 34 रन बनाने थे। डेविड मिलर कुछ शानदार शॉट लगाए और टीम को जीत के करीब ले गए। 16 ओवर का खेल बीतने के बाद जरुरी रन रेट 6 से नीचे आ गया था। डेविड मिलर 17 (11) जबकि शुभमन गिल 37 (38) के निजी स्कोर के साथ क्रीज पर थे। 17वें ओवर में दोनों ने मिलकर 13 रन जोड़े और टीम खिताब से केवल 9 रन दूर थी जबकि हाथ में 7 विकेट और 18 गेंद थे।

गुजरात को आखिरी 2 ओवर में केवल 4 रन चाहिए थे. शुभमन गिल ने 19वें ओवर में छक्का मार टीम को जीत दिलाई और टीम अपने डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बन गयी।