चरमपंथी हमले में अंबरीन भट्ट की मौत, लश्कर-ए-तयैबा पर आरोप

in #wortheum2 years ago

20220526_052840.jpgजम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक महिला अंबरीन भट्ट की चरमपंथियों की फायरिंग में मौत हो गई. अंबरीन एक टीवी आर्टिस्ट थीं।

कश्मीर ज़ोन पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है, ''रात करीब 7:55 बजे आतंकवादियों ने एक महिला अंबरीन भट्ट पर फायरिंग की। अंबरीन के पिता का नाम खाज़िर मोहम्मद भट्ट है और वो हशरू चदूरा की रहने वाली थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। अंबरीन के 10 साल के भांजे के हाथ में भी गोली लगी है।''

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हत्या पर शोक जताते हुए कहा, ''हत्यारे चरमपंथियों के अंबरीन भट्ट पर हमले से हैरान और सदमे में हूं। दुख की बात है कि अंबरीन की मौत हो गई और उनके भतीजे घायल हो गए। निर्दोष महिलाओं और बच्चों पर इस तरह हमले को किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।''

समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी है, ''इस हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल हैं। इलाक़े की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।''